गिरडीह, मई 26 -- खोरीमहुआ। खोरीमाहुआ स्थित मदरसा जामिया उस्मान बिन अफ्फान मुस्तफाबाद परिसर में मंगलवार रात में जलसा-ए-दस्तार बंदी का आयोजन होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उक्त बातें मदरसा जामिया उस्मान बिन अफ्फान के मोहतमिम मौलाना इलियास मजहीरी, मौलाना अशफाक कासमी, हाफिज जान, हाफिज शाबीर, हाफिज आबिद, हाफिज सनाउल्लाह ने प्रेसवार्ता जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया। लगभग पूरी तैयारी कर ली गयी है। इलियास मजहीरी ने कहा कि हिंदुस्तान के मशहूर इदारा दारुल उ़लूम देवबन्द से हजरत मौलाना इरफान, मुफ्ती इजहार उल हक, मौलाना अकरम साहब कासमी, शायरे हिंदुस्तान शाबान दिल खैराबादी, असद आजमी, मुजाहिद हसनैन हबीबी इन सभी उलेमाओं की मौजूदगी में मदरसा का उद्घाटन तथा छह हाफिज- ए- कुरान को दस्तार दिया जाएगा। जहां हजारों क...