देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के जलसार पार्क के समीप मंगलवार दिनदहाड़े एक महिला से पर्स की छिनतई कर अज्ञात बदमाश फरार हो गया। घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब महिला अपने बच्चे के साथ बाजार जा रही थी। नगर के बरमसिया मोहल्ला निवासी पीड़िता सरस्वती देवी ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि बच्चे के लिए कपड़े खरीदने बाजार जा रही थी, तभी जलसार पार्क के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार बदमाश ने उनके हाथ में रखा लेडिज पर्स झपट लिया और तेजी से फरार हो गया। पर्स में लगभग आठ हजार रुपए नकद, एक छोटा मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पास के एक नाश्ता दुकानदार ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...