गिरडीह, मई 14 -- गिरिडीह। झारखण्ड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंताओं से मुलाकात की और अपनी मांगों को उनके सामने रखा। प्रतिनिधमंडल की अगुवाई संघ के मुख्य संरक्षक एतवारी महतो और प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी ने संयुक्त रूप से की। दोनों खण्ड के कार्यपालक अभियंताओं को पौधा देकर उनका गिरिडीह में स्वागत किया और उसके बाद जल सहियाओं के लम्बे समय से लम्बित मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बात रखी गई कि जल सहियाओं को पिछले आठ महीने से उनका मानदेय और प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में जो छोटी सी मानदेय राशि मिलती है उसे भी सरकार लम्बे समय तक बकाया रखेगी तो लोगों को भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। मांग रखी गई कि सभी सहिया को झार जल एप का प्रशिक्षण दिया जाए। उनका ...