पाकुड़, नवम्बर 25 -- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से सोमवार को जल जीवन मिशन के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय जल जांच प्रशिक्षण एवं किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक अभियंता-सह-नोडल पदाधिकारी जिला स्तरीय लैब अभिजीत किशोर ने किया। सहायक अभियंता ने कहा कि जल आनंद का स्रोत है, ऊर्जा का भंडार है, पवित्र करने वाला है और मां की तरह पोषण देने वाला जीवन दाता है। जल के बिना मानव जीवन की कल्पना संभव नहीं है। इसलिए पेयजल स्रोतों की नियमित जाँच अत्यंत आवश्यक है।" उन्होंने आगे बताया कि फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जलसहिया दीदी, विद्यालय, आंगनबाड़ी तथा ग्राम स्तर पर चयनित प्रतिनिधि चापाकलों एवं अन्य पेयजल स्रोतों की नियमित जल जांच करेंगे, ताकि जल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। मानसून के पूर्व और पश्चात किए गए सभी परीक्षणो...