मधुबनी, मई 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर के वार्ड 32, 33 और 34 में जल संकट गहराता जा रहा है। लगभग 450 परिवार पानी की आपूर्ति नहीं मिलने से बेहाल हैं। इस समस्या से नाराज युवाओं और अन्य लोगों ने मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और नगर आयुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा। लोगों ने आरोप लगाया कि निगम उनलोगों का उपेक्षा कर रहा है। शिकायत की जा रही है और उसकी अनदेखी हो रही है। लोगों ने कहा कि जल संकट ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। वार्ड 32, जो नगर निगम का सबसे बड़ा वार्ड है, वहां केवल एक जल मीनार है। इस जल मीनार पर वार्ड 32 के साथ-साथ वार्ड 33 और 34 के कुछ हिस्से भी निर्भर हैं, जिससे जल मीनार की क्षमता कम हो जाती है और पानी की आपूर्ति में भारी कमी आती है। इस कारण लगभग 250 परिवार वार्ड 32 में, 150 परिवार वार्ड 33 में और 50 परिवार वा...