मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। जलशक्ति राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी गुरुवार की शाम मिठनपुर के पी एंड टी चौक स्थित उत्तर बिहार के पहले खादी मॉल में पहुंचे। यहां खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी रिजवान खान ने उनका स्वागत किया। बुके और और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पूरे मॉल का भ्रमण किया। कपड़ों की गुणवत्ता और उपलब्धता की जानकारी ली। फिर कारीगरों की जानकारी ली। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग को और बढ़ावा देने के लिए विभागीय मंत्री से बात कर इसे और विकसित करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बिहार का दूसरा और मुजफ्फरपुर का पहला खादी मॉल खोले जाने पर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...