वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दुर्गाकुंड-संकटमोचन मार्ग स्थित त्रिदेव मंदिर में दूसरे दिन सोमवार को भी जलविहार शृंगार की झांकी सजी। अप्रतिम झांकी दर्शन को भक्तों का रेला रहा। वृंदावन के मोहक फूल बंगले के बीच झांकी भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गई। हिम शिवलिंग के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंग स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न फूलों से सुसज्जित झूले पर भगवान गणेश, हनुमानजी, शंकर-पार्वती, राणी सती, खाटू श्याम, श्रीहरि विष्णु, श्रीराम दरबार का दर्शन करने के लिए भक्तों का उतावलापन देखते ही बनता था। मंदिर में स्थाई रूप से प्रतिष्ठित राणी सती, सालासर हनुमान और खाटू श्याम प्रभु का शृंगार कर उन्हें 56 भोग अर्पित किए गए। त्रिदेव मंदिर राणी सती श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सराफ एवं मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने तीनों विग्रहो...