प्रयागराज, सितम्बर 9 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गंगानाथ झा परिसर में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। साथ ही हिमालय दिवस के अवसर पर हरित संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय अशोक मेहता ने पर्यावरणीय असंतुलन पर विचार रखे। उन्होंने वृहद पौधरोपण, कूड़े का उचित निस्तारण और प्राकृतिक संसाधनों के संयमित दोहन को समाधान बताया। प्रो. अनुपम दीक्षित ने जलवायु परिवर्तन को सबसे बड़ा खतरा बताया। प्रो. सुनीत द्विवेदी ने पेड़ों के बिना जीवन असंभव बताया। अध्यक्षता करते हुए निदेशक प्रो. ललित कुमार त्रिपाठी ने जल संरक्षण, स्वच्छता और प्रकृति के सम्मान की जीवन पद्धति अपनाने पर बल दिया। डॉ. प्रमोद द्विवेदी ने विभिन्न कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग और इसके प्रति समर्पण पर बल देते हुए कार्ययोजना प्रस्तुत की। ...