भभुआ, जून 3 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत चांद प्रखंड के नौ गांवों में शिविर लगाकर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को किया शिक्षित सब्बौर अर्धजल, अभिषेक, हर्षित, सहभागी, एमटीयू 10-10 प्रभेद की खेती पर जोर कहा, कम दिनों में फसल काटकर खाली खेत में दूसरी चीज की भी कर सकते हैं खेती चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के नौ गांवों में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर लगाकर किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अफसरों ने सीधा संवाद किया और नई तकनीक से खेती करने के लिए शिक्षित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह ने किसानों से कहा कि कैमूर के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन खेती है। जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसलिए आपको भी खेती में बदलाव लाना होगा। कम पानी व कम लागत में उत्पादित होनेवाले धान की खेती करनी होगी...