मोतिहारी, नवम्बर 27 -- मधुबन। मधुबन प्रखंड की रूपनी पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग को बढ़ावा देने,फसल अवशेष प्रबंधन,रबी फसल की तकनीक, जलवायु के अनुकूल खेती करने,रबी के मौसम में फसलों में लगने वाले रोग व उसके बचाव,कीट प्रबंधन की जानकारी किसानों को दी गयी। साथ ही समय पर बीजों की बुआई,बीज उपचार,सूक्ष्म सिंचाई पद्धति ड्रिप के बारे में विस्तार से बताया गया। आत्मा योजना के तहत चतुर्थ कृषि रोड मैप,राज्य के बाहर व राज्य के अंदर प्रशिक्षण व परिभ्रमण,मधुमक्खी पालन,80 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण,सब्जी विकास,कृषि यंत्रों की खरीद पर मिलने वाले 75 प्रतिशत अनुदान पर फोकस किया गया। मौके पर कृषि समन्वयक राजेश रंजन,शालू कुमारी,भाग्य नारायण शर्मा,अनिल कुमार साह,पवितर भगत,जितेन्द्र...