गढ़वा, मई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान हैदराबाद द्वारा संपोषित और कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा अंतर्गत निकरा के अंगीकृत गांव तेनार में ग्रामीण जलवायु जोखिम प्रबंधन समिति की एक अहम बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. सुषमा ललिता बाखला मौजूद रहीं। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से जलवायु के अनुकूल खेती को अपनाने पर जोर दिया गया। किसानों को बताया गया कि कैसे वह आने वाले मौसम में हाइब्रिड नेपियर जैसी हरे चारे की फसलें, साथ ही जलवायु अनुकूल धान, दलहनी और तिलहनी फसलें उगाकर बेहतर उत्पादन पा सकते हैं। साथ ही जलवायु बदलाव के प्रभाव को कम कर सकते हैं। मौके पर नवलेश कुमार ने खरीफ सीजन के लिए खेत की सही ...