गढ़वा, अगस्त 13 -- भवनाथपुर। प्रखंड के मकरी पंचायत में जलमीनार अधिष्ठापन कार्य के बाद घर-घर पानी पहुंचाए बिना ही बड़े पैमाने पर सरकारी राशि निकासी का आरोप है। मामले को लेकर पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मुखिया ने पत्र में उल्लेख किया कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पंचायत में 105 जलमीनार स्थापित किए जाने थे ताकि प्रत्येक घर तक पेयजल की आपूर्ति हो सके। उसके विपरीत विभागीय लापरवाही और संरक्षण प्राप्त संवेदक की मिलीभगत से बिना कार्य पूर्ण कराए ही सरकारी राशि निकासी कर ली गई। उन्होंने उपायुक्त से मामले की विस्तृत जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है ताकि जनहित में योजना का लाभ हर घर तक पहुंच सके। ...