गिरडीह, मार्च 2 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फिटकोरिया पंचायत के छछंदो गांव में जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार में लगाए गए मोटर को असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर ली गई। मोटर के अलावा पाइप और तार चोरी की घटना से गांव में तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद हो गया है। पानी के अभाव में लगभग तीन सौ की आबादी प्रभावित हो रही है। जल जीवन मिशन कार्य में लगे यशवंत राय को इस घटना की सूचना मिलने पर चोरी गए मोटर की काफी खोजबीन की गई, लेकिन मोटर का कहीं कोई पता नहीं चला। तब बेंगाबाद थाना में दिनांक 27 फरवरी की देर शाम आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। थाना में दिए गए आवेदन में उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के थाना सिकंदरपुर भाटी गांव के यशवंत राय ने उल्लेख किया है कि सतीश नाथ आदेश कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा छछंदो गांव के पिंटु शर्मा की जमीन पर जल जीवन मिशन...