सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कोचेडेगा में पेयजल की समस्‍या होने की शिकायत पर आदिवासी कांग्रेस के स्‍टेट कॉर्डिनेटर दिलीप तिर्की गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्‍या सुनी। मौके पर बताया गया कि गांव में करोड़ो रुपए की लागत से जलमीनार बनाया गया है। लेकिन कई माह से इसकी उपयोगिता नहीं हो पा रही है। जलमीनार से पानी की सप्‍लाई नहीं होने से जलमीनार महज शोभा की वस्‍तु बनकर रह गई है। मौके पर दिलीप तिर्की ने जलमीनार के मशीन हाउस ऑपरेटर से मिले। ऑपरेटर संतोष इंदवार ने बताया कि कंपनी बंद होने के कारण पानी आपूर्ति बंद है। उन्‍हें भी पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। मौके पर दिलीप ने विभाग के कार्यपालक अभियंता से दुरभाष के माध्‍यम से बात की। उन्‍होंने जलमीनार को मुखिया के हैंड ओवर करने की बात कही। मौके पर दिलीप ने इस संबंध में ड...