लातेहार, अप्रैल 30 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह की मंगरा पंचायत में लगभग 10 सोलर जलमीनार खराब हो गई है। सभी जलमीनार का निर्माण पेयजल विभाग से पूर्व में कराया गया था। उसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्हें इस गर्मी में पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। उन खराब जलमीनार की मरम्मत की पहल नहीं की जा रही है। मंगरा पंचायत के मुखिया बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पेयजल विभाग से निर्मित सोलर जलमीनार की स्थिति का सर्वे कराया जा रहा है। अब तक लगभग 10 जलमीनार खराब रहने के बारे में पता चला है। सर्वे करने के बाद पेयजल विभाग को खराब जलमीनार के बारे में रिपोर्ट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जलमीनार के खराब पड़े रहने के कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...