गिरडीह, जुलाई 17 -- जमुआ। एक सप्ताह से जलमग्न गांधी मैदान जमुआ की सुधि आखिरकार प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने ली। जिसमें सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने भी सहयोग किया। जेसीबी लगाकर दो जगह दूर तक नाली बनाकर जल निकासी करवाया गया। बता दें कि लगातार बारिश से गांधी मैदान जलमग्न हो गया था। गांधी मैदान के छोर पर बसे मकान तक पानी भर गया था। जिससे वहां के लोगों को बाजार से संपर्क कट सा गया था। बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया था। जूते चप्पल खोलकर पानी में उतरकर लोगों को बाजार अथवा रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था। ग्रामीणों ने सभी प्रतिनिधियों और प्रखंड के अफसरों के यहां गुहार लगाई। सबने देखकर नसीहत देकर जाने का कार्य किया। प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा लगाए गए जनता दरबार में ग्रामीणों ने भाजपा नेता बिरेंद्र गुप्ता की अगुवाई में यह बात रखी तो प्रमुख प्रतिनिध...