सासाराम, मई 14 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। धनांव पंचायत की हल्दी बिगहा गांव में श्री मां काली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े, हाथी घोड़ा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा हल्दी बिगहा स्थित यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर धनांव, जीना, धूस नासरीगंज थाना मोड़ होते हुए नगर स्थित पंच मंदिर के समीप सोन तट पर पहुंची। श्री श्री 1008 श्री अनंत विभूषित परम तपस्वी विष्णु दास महात्यागी जी सहित कई महापंडितों व विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी करायी गयी। जलभरी के बाद लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचे। परिक्रमा के बाद कलश स्थापित की गयी। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लोगो...