बक्सर, मई 30 -- पेज पांच के लिए ----- आस्था पांच जून को पूर्णाहूति के साथ भंडारा का होगा आयोजन अयोध्या धाम के कथावाचक नरेन्द्र शास्त्री करेंगे प्रवचन नावानगर, एक संवाददाता। नावानगर थाना परिसर स्थित मां काली मंदिर में प्रतिमा स्थापना के पंचम वर्षगांठ महोत्सव को लेकर आयोजित शतचंडी पाठात्मक यज्ञ के लिए शुक्रवार को जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई। जलभरी के साथ यज्ञ की शुरुआत हो गई। जलभरी में घोड़े सहित दर्जनों वाहन के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। यज्ञ के लिए शोभायात्रा निकालने से पहले यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद यज्ञ के आचार्यों द्वारा मुख्य कलश की पूजा की गई। जलभरी यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर डुमरांव-बिक्रमगंज पथ होते हुए पुनः यज्ञ स्थल मां काली मंदिर के प्रांगण में पहुंची। जलभरी में गंगा नदी बक्सर से जल...