महाराजगंज, जून 23 -- झनझनपुर,महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के पिपरिया चौराहे से खोस्टा व पिपरिया ग्राम सभाओं के बीच से वनग्राम कम्पार्ट 26, 27, 28 व सिहुली परसा जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलजमाव से लोगों की सांसत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से वर्ष भर जलजमाव की स्थिति से गुजरना पड़ता है। मंगरु चौधरी, कोइल, गिरिजेश, श्यामबदन, जंगली, रामकिशुन, प्रकाश, वासदेव आदि का कहना है कि बरसात के समय ही नहीं वर्ष भर सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है। घरों के उपयोग वाले गंदा पानी व बरसात के पानी के जमाव होने से दुर्गंध भी फैल रहा है। यह मार्ग वनग्राम कम्पार्ट 26, 27, 28 व सिहुली परसा जाने का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग अक्सर सड़क के गन्दे पानी में गिर चोटिल हो जाते है। प्रधान दीपक ...