फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। शहर में जहां खुले नाले और गड्ढे हादसों को दावत दे रहे है। वहीं सड़काें पर जलभराव के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। हालात यह है कि न तो इन नालों पर ढका गया हैं, न गड्ढों को चिन्हित कर सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं, कई सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे रात के अंधेरे में यहां कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है। सेक्टर-3, एनआईटी-4 की आदर्श कॉलोनी, बाटा चौक, बीके चौक, गौंछी पुलिस चौक के पीछे और नगर निगम मुख्यालय के पास खुले नालों की भरमार है। ये नाले ना केवल खुले हैं, बल्कि बारिश के पानी से लबालब भरे हुए हैं, जिससे इनकी गहराई और मौजूदगी का अंदाजा लगाना बेहद कठिन हो जाता है। खास बात यह है कि नगर निगम मुख्यालय जैसे अति संवेदनशील स्थान के पास ही नाले खुले पड़े हैं। जब मुख...