प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- कुंडा। कालाकांकर ब्लॉक के लवाना भवानीगंज बाजार प्रमुख व्यावसायिक बाजार है। बाजार को जोड़ने वाली परियावां अदलाबाद लवाना मार्ग तथा मानिकपुर कुसुवापुर लवाना सलोन मार्ग है। लवाना बाजार में स्थित नौलखा मंदिर के पास दोनों सड़कों पर जलभराव रहता है। शनिवार को पानी बरसते ही सड़क मिनी तालाब बन गया। इससे व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इलाके के सुरेश नारायण पांडेय, केपी मौर्या, मनोज विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यम सरोज, लालमन, पवन अग्रहरि आदि लोगों ने डीएम से सड़क का निर्माण करा जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...