मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- सीएमओ डा़ आर सी गुप्ता के निर्देश पर नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पांडेय व प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर ने छात्रों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा संक्रामक रोगों से बचाव की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में डीएमसी यूनिसेफ ने छात्रों से कहा कि वह अपने घर व आसपास सफाई का ध्यान रखें। छतों पर व पुराने बर्तन, कूलर व टायर में पानी न भरने दें। जिससे मच्छर का लारवा पनपने न पाए। कहा कि दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं। नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। कूलर व गमले को सप्ताहिक खाली कर सुखाएं। जलभराव से संक्रामक रोग पनपते हैं। वहीं रविंद्र सिंह गौर ने कहा कि कुपोषि...