फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को वार्ड नंबर 5 और 9 का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद, प्रतिनिधि सहित अनेक लोग मौजूद रहे। लोगों ने उन्हें पार्क और जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया।आयुक्त ने निगम अधिकारियों को जल्द समाधान के आदेश दिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वार्ड को साफ सुंदर बनाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। आयुक्त धीरेंद्र खड़गड़ा सुबह सबसे पहले वार्ड 5 पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारा से डिस्पोजल तक बनने वाले जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मार्ग पर बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जल्द से जल्द एक ठोस प्लान तैयार किया जाए। इसके अलावा जलघर के पास स्थित पार्क से अतिक्रमण हटाकर...