मथुरा, जुलाई 20 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को नगर निगम मथुरा-वृंदावन के पार्षदों ने ज्ञापन सौंपते हुए गंगाजल की आपूर्ति, जलभराव की समस्या और विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन ही नहीं सौंपे, बल्कि उनको इन समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की है। पांचजन्य ऑडीटोरियम में आयोजित शिलान्यास समारोह के पश्चात पार्षद तिलकवीर चौधरी, राजीव कुमार सिंह, मुन्ना मलिक, अंकुर गुर्जर, हनुमान पहलवान, चंदन आहूजा, राकेश भाटिया, कुलदीप पाठक, निरंजन सिंह कुंतल, धर्मेश नौहवार, मनोज धनगर, जितेंद्र माहौर, राकेश यादव, राजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, नीलम गोयल, सोहेब कुरैशी, अबरार कुरैशी आदि ने गंगाजल की मांग को लेकर सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में अधिकतर भूजल खारा व पीने योग्य नहीं है, जिससे पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पा र...