फतेहपुर, मई 23 -- फतेहपुर। सेना के वीर जवानों द्वारा विश्व पटल पर अपनी वीरता की छाप छोड़ते हुए हाल ही में पकिस्तान पर किए जाने वाले हवाई हमले में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में अफरा तफरी व डर का माहौल तो बनाया ही साथ ही देश में निर्मित मिसाइलों ने भी अपनी ताकत का परिचय दिया। सेना के जवानों की वीरता को नमन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहर के ज्वालागंज बस स्टाप से निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा स्वतत्रंता संग्राम सेनानी ठा. दरियाव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर 28 सुहागिनों के सुहाग उजाड़े थे। जिसके जवाब ने भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्...