बहराइच, जून 28 -- कैसरगंज। नगर पंचायत कैसरगंज के वार्ड नंबर 5 में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड के सभासद रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। मामूली बारिश के गली-मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन कई दिनों तक बाधित रहता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाएं को सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। नालों की सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। अमन मौर्य, आनंद मौर्य, राजेन्द्र, बादल, आशाराम आदि ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सभासद ने कहा कि वे कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान...