मैनपुरी, फरवरी 1 -- नवीगंज। कस्बा के मोहल्ला बाथम में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। जिसको लेकर बांशिदों ने 23 जनवरी को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम ने बीडीओ जांच के निर्देश दिए। 9 दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाशिदों ने बताया कि पूरे मोहल्ले का पानी एक तालाब में जाता है। तालाब में अधिक पानी जमा हो जाने से पानी वापसी करने लगा है, जिससे चलते घरों व गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रार्थना पत्र देने के बाद एसडीएम संध्या शर्मा ने बीडीओ को जांच के निर्देश दिए लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...