गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 37 के भरवलिया क्षेत्र स्थित गंगानगर कॉलोनी कजाकपुर में नाली न होने के कारण सड़क पर पानी भरा रहता है। सड़क की स्थिति भी बेहद खराब है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम प्रशासन से तत्काल सड़क और कवरयुक्त नाली निर्माण की मांग की है। कालोनीवासियों का कहना है कि अब तक इस क्षेत्र में नाली और सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी इंद्रेश द्विवेदी और सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सड़क और नाली की अनुपस्थिति के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है तथा निकटवर्ती गड्ढों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। निवासी दिलीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्षा के दौरान गलियों...