गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- जगदीशपुर। क्षेत्र के पालपुर ग्राम सभा में बने पंचायत भवन के सामने बनी नाली का गन्दा पानी सड़क पर भरा होने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय निवासी अरुण कुमार, मो. असलम, जय राम, जमाल आदि ने बताया कि पंचायत भवन के सामने बनी नाली का मरम्मतीकरण न होने से कभी-कभी घरों से निकला गन्दा पानी अंदर भी भर जाता है, जिससे अंदर जाना भी मुश्किल हो जाता है। इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत ओम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही जांच कराकर बनी नाली का मरम्मतीकरण कराकर समस्या दूर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...