गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में पंचवटी कॉलोनी, भाटिया मोड़ और जीटी रोड के पास जलभराव, एनएच-24 से एवोनी ग्रीन सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसाइटी से पहलवान ढाबा, गोविंदपुरम में मधुबन बापूधाम और लोनी क्षेत्र के मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की गई। एडीएम विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे जाने और समस्याओं का जल्द निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...