सीतापुर, जनवरी 5 -- सीतापुर। महोली तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में गोंदलामऊ के तेरवा में जलभराव एवं पेयजल संकट को लेकर शिकायत की गयी। तेरवा गांव निवासी मदन पाल सिंह अर्कवंशी ने जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को प्रार्थना पत्र देकर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों में हुई अनियमितताओं से अवगत कराया। शिकायत पत्र में बताया गया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत तेरवा, विकास खण्ड गोंदलामऊ में करोड़ो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। इस दौरान कार्यदाई संस्था एलएनटी द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से गांव की गलियों में बने खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, आरसीसी सड़कें तथा नालियां खोद दी गईं। आरोप है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी इन क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत नहीं क...