दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। डीएमसीएच में जलजमाव से पूरे परिसर की स्थिति पहले से ही नारकीय थी ही। शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से कई विभागीय परिसर झील में तब्दील हो गए हैं। अस्पताल परिसर में जर्जर सड़कों पर कीचड़ पसरी है। बारिश ने नाला सफाई के सभी दावों की पोल खोल दी है। बारिश के मौसम में हर वर्ष जलजमाव से विकट स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद मानसून में अस्पताल परिसर में हालात बदलने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जा सकी है। इस बारिश से शिशु रोग विभाग में जलजमाव हो गया। मेडिसिन परिसर में चल रहे दमकल भी भी जलभराव से लोगों को निजात नहीं दिला पा रहे हैं। सुपर स्पेशियलिटी भवन के सामने मुख्य सड़क पर जलजमाव के बीच से गुजरने में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। मेडिसिन विभाग परिसर के झील में तब्दील रहने से आईसीयू और वार्ड में मरीजों को ट्रांसफर करने ...