लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- गोविंदापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसात शुरू होते ही यह स्कूल जलभराव से घिर जाता है और बच्चे कीचड़ व गंदगी से होकर पढ़ने जाने को मजबूर हैं। विद्यालय परिसर में पानी निकलने की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। नाली न होने से बारिश का पानी स्कूल में भर जाता है। स्टाफ और छात्रों को रोजाना निकलने में भारी दिक्कत होती है। कई बार तो कक्षाएं बाधित तक हो जाती हैं। स्कूल के दोनों ओर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे न केवल रास्ता संकरा हो गया है बल्कि गंदगी और जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। रोशन नगर मार्ग से लेकर गोला मोहम्मदी स्टेट हाईवे तक स्कूल का एरिया फैला है, लेकिन चारों ओर अतिक्रमण ने विद्यालय की सार्वजनिक छवि को धूमिल कर दिया है। प्रधानाध्यापक विजयपाल वर्मा का कहना है कि जलभराव के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई...