बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं। उसहैत क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव में बारिश के कारण भरे पानी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खेड़ा जलालपुर निवासी जादूगर शाक्य 45 वर्ष पुत्र विजय शाक्य बुधवार शाम को धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई करने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे गांव के लोगों ने देखा कि प्रकाश के मकान के पास बारिश से भरे पानी में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। जब शव की पहचान की गई तो वह जादूगर शाक्य का निकला। ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सुखपाल ...