सीतापुर, जुलाई 2 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर में दो दिन से रुक रुककर हो रही बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की शिकायत पर मंगलवार को बारिश शुरू होते ही ईओ शैलेंद्र दुबे 15 सफाईकर्मियों के साथ मोतीपुर चौराहे पर पहुंचे। नालों में अवरुद्ध कीचड़ को साफ कराते हुए जल निकासी दुरुस्त कराई। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश तीन घंटे तक चली थी। बारिश के चलते कई स्थानों पर नाले अवरुद्ध होने के चलते जल भराव हो गया था। मंगलवार को फिर बारिश शुरू होते ही ईओ शैलेंद्र दुबे ने 15 सफाईकर्मियों संग नगर भ्रमण कर जायजा लिया और नालों का अवरोध साफ कराया। ईओ शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बारिश के दौरान सभी नालों के अवरोध साफ करवा दिए गए हैं, नगर में जल भराव न हो इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...