रुडकी, जून 29 -- सोहलपुर मार्ग पर बने गड्ढे में गिरकर रविवार दोपहर एक ई रिक्शा पलट गई। रविवार को सोहलपुर मार्ग पर जलभराव में एक ई रिक्शा गड्ढे में गिरकर पलट गई। रिक्शा में बैठी सवारियां भी पानी में गिर गई। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते की हालत काफी खराब है। बरसात में कई लोग यहां चोटिल हो चुके हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समस्या के समाधान की मांग की गई है। क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि संबंधित विभाग को सड़क की मरम्मत करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...