अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। रात से हो रही भारी बारिश के बीच महानगर की कई सड़कों के मेनहोल के ढक्कन जमीन में धंस गए। मेनहोल के ढक्कन धंसने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे से पहले मेनहोल का ढक्कन धंस गया है। ढक्कन की लोहे पत्तियां फैल गई हैं। इससे कई वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ा। रात को मेनहोल के धंसे हुए ढक्कन मुसीबत का सबब बन सकते हैं। मीनाक्षीपुल से क्वार्सी तक आधा दर्जन से अधिक मेनहोल के ढक्कन बारिश के कारण धंस गए हैं और लोहा दिखाई देने लगा है। ऐसे गड्ढों में सड़क हादसे के भी खतरे हैं। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है कि इन धंसे हुए मेनहोल के गड्ढों को सही कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...