बागेश्वर, जून 20 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के ड्रेनेज मास्टर प्लान को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें जिले में जलभराव की समस्या, नालियों की सफाई और वर्षा जल निकासी व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल, जल संस्थान, जल निगम तथा संबंधित नगर निकायों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर समयबद्ध एनओसी जारी करने के निर्देश दिए, ताकि ड्रेनेज से संबंधित निर्माण कार्य निर्धारित समय पर शुरू हो सके। बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि जनपद के तीन प्रमुख नगरों बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट के लिए आगामी 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत ड्रेनेज प्लान प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि तीनों नगरो...