मैनपुरी, जून 26 -- नगर पालिका क्षेत्र के शीतला धाम स्थित ग्वालटोली में जलभराव की समस्या को हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी के अभियान के तहत प्रकाशित किया गया था। खबर छपने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। जेसीबी की मदद से साफ-सफाई की गई तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया। बीती 14 जून को हिन्दुस्तान के अंक में बोले मैनपुरी के तहत ग्वालटोली की समस्या प्रकाशित की गई थी। पूरा गांव जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। गांव की हर गली में जलभराव है, पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं हैं। खबर प्रकाशित हुई तो पालिका प्रशासन की नींद टूट गई। गुरुवार को सफाई नायक शिशुपाल सिंह, जयकिशन सहित एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी यहां पहुंचे और जलभराव से मुक्ति दिलाने के ल...