मुरादाबाद, जून 17 -- मोहल्ला हनुमान गढ़ी के लोग काफी समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या को लेकर वह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी से भी मिल चुकी हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मंगलवार को एक बार फिर लोग अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से मिले। उन्होंने ईओ को समस्या अवगत कराया और समाधान की माँग की । ईओ ने लोगों को अवगत कराया कि नाला निर्माण से निकली मिटटी को जलभराव वाले स्थान पर डाला जाएगा। उन्होंने मौके पर जेई निर्माण को फोन कर निर्देश भी दिए । उन्होंने दो - तीन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है । इस दौरान मोहल्ले के राजीव मिश्रा, कुलदीप सिंह, विवेक शर्मा, प्रदीप शर्मा, गोविंद पाठक, राहुल शर्मा, अमित पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...