बुलंदशहर, जनवरी 25 -- सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला जमाईपुरा में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी एडवोकेट को अवगत कराया। समस्या की गंभीरता को समझते हुए अनीस गाजी ने नगर पालिका के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। नगर पालिका अधिकारियों की मौजूदगी में जलभराव की समस्या का समाधान कराया गया, जिससे मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर मोहल्लेवासी और नगर पालिका के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। समस्या के समाधान से कॉलोनी में आवागमन सुचारू हो गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...