सहारनपुर, नवम्बर 13 -- चंद्रनगर की गली नंबर एक के निवासियों ने गुरुवार को नगरायुक्त शिपू गिरि से मुलाकात कर जल-निकासी की समस्या से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि गली की तीन दिशाओं की सड़कें ऊंची हो जाने से पानी की निकासी रुक गई है, जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है। निवासियों ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गली का निरीक्षण कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। नगरायुक्त ने समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...