नोएडा, जुलाई 31 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में गुरुवार की सुबह को बरसात का असर कुछ क्षेत्रों में जलभराव के रूप में दिखाई दिया। नोएडा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर पर आई शिकायतों के त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर कई सेक्टरों में अधिकारी दिनभर दौड़ते दिखे। बरसात के कारण सेक्टर-84, सेक्टर-85 समेत कई सेक्टरों में जलभराव की शिकायत मिली। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर जीएम एके अरोड़ा और ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह ने इन सेक्टरों का दौरा करके जल निकासी का इंतजाम त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया। सीईओ के निर्देश पर सेक्टर 125 में एमिटी कॉलेज के सामने रोड पर हुए जलभराव का भी निरीक्षण करते पहुंचे। इन अधिकारियों ने जल निकासी जल्द कराने का निर्देश दिया। जीएम आरपी सिंह ने सेक्टर-21 से एमपी रोड पर मुख्य ड्रेन लाइनों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्...