हरिद्वार, जुलाई 29 -- शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में शहरवासियों को जलभराव से किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ठोस और समन्वित कार्य योजना बनाई जाए। डीएम ने विशेष रूप से भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां जलभराव की स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे क्षेत्रों के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान के अंतर्गत कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि जलभराव की पुनरावृत्ति

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...