गौरीगंज, जुलाई 14 -- कमरौली। औद्योगिक क्षेत्र कमरौली के अंतर्गत यूपीसीडा की आवासीय कॉलोनी में बारिश के बाद रास्तों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। आवासीय कॉलोनी के सेक्टर 5 व 39 आदि में रास्ते पर पानी और कीचड़ हो गया है। वहीं जलनिकासी नालियों की सफाई न होने से बड़ी-बड़ी घास उगी हुई हैं। जिससे नाली का गंदा पानी भी रास्ते पर फैला रहता है। गंदगी और कीचड़ से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कालोनी वासियों ने व्यवस्था सही करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...