नई दिल्ली, जून 28 -- आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास स्थित इगलास रोड की बदहाल सड़क और जलभराव की समस्या से यहां से गुजरने वाले राहगीर दिक्क्त झेल रहे हैं। यह एक प्रमुख मार्ग है, जो अलीगढ़ जिले के खैर, टप्पल, जट्टारी होते हुए आगरा-नोएडा एक्सप्रेस को जोड़ता है। जो आगे जाकर दिल्ली तक जाता है, लेकिन इस प्रमुख सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं नहीं है। जिसके चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। हादसे में कई लोगों के गंभीर चोट लग चुकी है। शनिवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' के तहत टीम ने आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास स्थित इगलास रोड पर पहुंचकर लोगों से संवाद कर उनकी परेशानी को जाना। लोगों ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक प्रमुख मार्ग है, शहर से आगरा-अलीगढ़ एनएच को जोड़ने के लिए लगभग 14 किलो मीटर का बाईपास बना ...