अलीगढ़, जुलाई 9 -- छर्रा, संवाददाता। ग्राम सिहाबली में ग्रामीणों ने आज गन्दगी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आए दिन गांव में गंदगी बनी रहती है। इतना ही नहीं बारिश में तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है। ग्रामीणों को डर इस बात का है कि गंदगी और जलभराव के चलते बदबू हो जाती है। छोटे- छोटे बच्चों में भी बीमारी फैलने का डर बना रहता है। ग्रामीण कई बार अपने गांव के जनप्रतिनिधि से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। आए दिन ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अहम बात यह है कि जब सुबह-सुबह बच्चे तैयार होकर स्कूल जाते हैं तो अविभावक या तो अपने वाहन से छोड़ने जाते हैं या स्कूली वाहन ले जाते हैं। पैदल जो बच्चे जाते हैं तो उनकी ड्रेस ज्यादातर कीचड़ और गंदगी के चलते खराब हो जाती...