सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- बांसी। कस्बे के लोहियानगर वार्ड निवासी महबूब ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गंदगी, जलभराव सहित कूड़ा करकट के सड़न से उठने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं और मच्छर जनित संक्रामक रोग की चपेट में आने की शंका में डरे हुए है। महबूब ने लिखा है कि मोहल्ले के कुछ लोग सड़क पर गंदा पानी गिरा रहे है। घर की गंदगी सड़क पर फेक रहे है। शौच भी नाली में गिरा रहे है, जिससे आसपास के क्षेत्र में फैलने वाली दुर्गंध से जीना मोहाल हो गया है। इनका कहना है कि गंदगी के कारण उनके बच्चे व परिवार के लोग अक्सर बीमार रहते है। अधिशासी अधिकारी से समस्या का समाधान किए जाने और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...