अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला ईकाई बैठक गांधी पार्क स्थिति एक होटल में हुई। जिला अध्यक्ष/प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि शहर में हो रही बारिश के कारण भराव होने से सड़कों कीचड़ फैली है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। जिसके कारण व्यापार पर भी असर पड रहा है। जलभराव, सडकों पर फैली कीचड़, खोदी गई सड़कों के गड्ढे से कारोबारी परेशानी हैं। व्यापारियों ने कहा कि हालात सुधारने के लिए नगर निगम की ओर से गंभीर प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को जलभराव ,कीचड़ ,गड्ढे की सौगात नगर निगम दी है। शहर, गलियों में जो जल भराव , कीचड़ , गड्ढों हो रहे हैं उनको यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। इस मौके पर दिनेश कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, बृजेश तोमर, रव...