श्रावस्ती, जुलाई 25 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के काशीपुरवा गांव में गुरुवार देर शाम को जलनिकासी बंद करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। काशीपुरवा निवासी पूजा देवी पत्नी परमेश्वर ने गुड़िया देवी पत्नी साबित राम पर आरोप लगाया कि वह नाली को पाट कर जलनिकासी बंद कर रही है। साथ ही चन्नी से निकलने वाला कचरा नाली में फेंक देती है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कई महिलाएं बीच में आ गई और उनमें मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...